सफीपुर में वीरांगना ऊदा देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस,30 जून को ऊदा देवी की मनाई जाएगी जयंती

0
34

सफीपुर, उन्नाव।ब्लाक परिसर में वीरांगना ऊदा देवी पासी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी उस समय हुई जब ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत कार्यालय पहुंचे। मूर्ति टूटी देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रावत ने कहा कि यह कृत्य बेहद निंदनीय है और वीरांगना का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अराजक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक थान सिंह व कांस्टेबल जितेन्द्र नादर, निपुण मान, गौरव कुमार ने तत्काल प्रभाव से मूर्ति की मरम्मत करा कर सीसीटीवी की जांच की जा रही जिससे अराजकत्वों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here