सदर की उपस्थिति में जिलाधिकारी द्वारा जनपद उन्नाव के कुल 2600 लाभार्थियों को रू0 123.94 करोड़ की धनराशि वितरित कि गयी

0
13

उन्नाव।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा जनपद उन्नाव के कुल 2600 लाभार्थियों को रू0 123.94 करोड़ की धनराशि वितरित कि गयी। इस अवसर पर जनपद अम्बेडकर नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी सुना गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का शुभारम्भ 14 सितम्बर 2019 को हुआ और प्रत्येक वर्ष दुर्घटना में मृतक/दिव्यांगजनों के परिवारों को मा0 मुख्यमंत्री जी सहायता राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृतक हुए व्यक्तियों के हिताधिकारियों को 5.00 लाख रू0 तथा 100 प्रतिशत दिव्यांगता पर 5.00 लाख रू0 व 50 प्रतिशत से अधिक किन्तु 100 प्रतिशत से कम दिव्यांगता पर 2.50 लाख रू0 तथा 25 प्रतिशत से अधिक किन्तु 50 प्रतिशत से कम दिव्यांगता पर 1.25 लाख रू0 देने का प्रावधान है। वर्तमान में यह योजना अब आॅनलाइन कर दी गयी है। आवेदक इवतण्नचण्दपबण्पद पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते है। पत्रावलियां आॅॅनलाइन पोर्टल पर फीड करा दी गयीं हैं। आवेदक पोर्टल पर अपनी पत्रावली की स्थिति भी चेक कर सकते है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में कुल 247 लाभार्थियों को रू0 11.52 करोड़ की धनराशि वितरित की गयी है तथा योजना के शुभारम्भ से अब तक रू0 123.94 करोड़ की धनराशि से कुल 2600 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि चाहें किसी को आंशिक दिव्यांगता हुयी हो या मृत्यु की दशा में निर्धारित सहायता राशि संबंधित लाभार्थी को ससमय उपलब्ध करायी जाए। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोई भी लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे अन्नदाता किसनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका सरकार पूरा ध्यान रख रही है। उन्होने कहा कि हमारा भारत गांव में रहने वाला भारत है और गांव के लोग जब समृद्ध होंगे तभी देेेेेश विकसित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री शौर्य अरोड़ा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, उप जिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी सहित समस्त लाभार्थी एवं अधिकारी/कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here