उन्नाव में वर्दीधारी से सरेराह लूट, PAC सिपाही से मोबाइल छीना, एक आरोपी गिरफ्तार लखनऊ मंडल में पुलिस सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

0
24

उन्नाव।प्रकाश गेस्ट हाउस के पास रात की वारदात, सिपाही भी सुरक्षित नहीं!उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। PAC की 38वीं बटालियन में तैनात सिपाही अमन चौधरी से देर रात प्रकाश गेस्ट हाउस के पास मोबाइल फोन लूट लिया गया।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके की है, जहां तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर फरार हो गए।
क्या हुआ था उस रात?
स्थान:प्रकाश गेस्ट हाउस, हरदोई पुल के पास
समय: सोमवार देर रात
शिकार: PAC सिपाही अमन चौधरी और साथी सिपाही पंकज
घटना मोबाइल पर बात करते समय झपटमारी, बाइक सवार लुटेरे फरार
पीड़ित दोनों सिपाही फतेहपुर चौरासी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आए थे और बस के इंतज़ार में खड़े थे। तभी तीन युवक अचानक आए और मोबाइल छीन कर भाग निकले।
पुलिस का फौरन ऐक्शन: एक गिरफ्तार
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
SOG और सर्विलांस टीम को अलर्ट किया गया। कुछ ही घंटों में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा:
एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया है, बाकी दो की गिरफ्तारी जल्द होगी। पूछताछ चल रही है।”
पुलिस व्यवस्था पर सवाल
जब वर्दीधारी सिपाही ही बीच सड़क पर लुटे जा रहे हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं गहराना स्वाभाविक है।
यह घटना बताती है कि अपराधी कितने बेखौफ हैं, और पुलिसिंग में अभी भी सतर्कता और गश्त में सुधार की जरूरत है।

पीड़ित सिपाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here