संवाददाता,घाटमपुर।सजेती में तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर इसके बाद अनियंत्रित बोलोरो हाइवे किनारे लगी गार्ड रेलिंग में जा घुसी। हादसे में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर सजेती पहुंची पुलिस ने एनएचआई की एंबूलेंस से घायलों को पहुंचाया सीएचसी घाटमपुर। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
सजेती थाना क्षेत्र के निकट दुर्गा देवी मोड़ जवाहर नाला के पास रविवार शाम कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो सामने आ रहे ऑटो को टक्कर मारते हुए। हाइवे किनारे लगी गार्ड रेलिंग में जा घुसी हादसे में ऑटो सवार रामपुर निवासी 28 वर्षीय रामलखन, निबियाखेड़ा निवासी 30 वर्षीय गीता देवी उनका छ वर्षीय बेटा आदित्य, हमीरपुर जिले के सिसोलर तोला गांव निवासी 60 वर्षीय भवानीदीन, निबियाखेड़ा निवासी अनुज, सजेती निवासी 40 वर्षीय प्रदीप उसकी पत्नी 35 वर्षीय रेनू सहित अन्य लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को एनएचआई की एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में गीता, आदित्य, भवानीदीन, प्रदीप, रेनू को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।