फतेहपुर।जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश पर गाजीपुर कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर चारों दिशाओं की सड़कों पर फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही शुरू की गई।
प्रशासन द्वारा दुकानदारों को माइक एलाउंस के माध्यम से तीन दिन का चेतावनी नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया था।
मियाद खत्म होते ही आज राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं पीएसी बल की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर सख्ती से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
प्रशासन की इस कार्यवाही से आमजन में राहत की सांस है, वहीं अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
जिला प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि मार्गो को बाधित करने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देखे वीडियो।