उन्नाव।बेहरा मुजार थाना क्षेत्र में शनिवार की भोर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी के पास एक 2 माह का नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। समय रहते सूचना पर पहुंची PRV 112 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बांगरमऊ सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को उन्नाव के चाइल्ड केयर सेंटर भेजा गया, जहां अब वह सुरक्षित है।
दूध की बोतल और चादर मिली साथ, पर मां का कोई पता नहीं
बच्चे के पास से दूध की बोतल और चादर बरामद हुई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की मां भी कुछ समय पहले तक उसके साथ रही होगी। लेकिन यह दिल दहला देने वाला सवाल अब भी बना हुआ है –
“क्या मजबूरी रही होगी उस मां की, जो उसे अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह बेसहारा छोड़ना पड़ा?”
पुलिस कर रही जांच – कौन है मासूम का परिवार?
बेहरा मुजार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज, गुमशुदगी रिपोर्ट और अस्पतालों में हाल के प्रसव के रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार
बच्चे की पहचान और उसे वहां छोड़ने वाले व्यक्ति या परिजनों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।
ईश्वर की कृपा से बची जान, जंगल या जानवर का हो सकता था खतरा
हवाई पट्टी के पास जहां बच्चा मिला, वह इलाका सुनसान और जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में यह एक चमत्कार ही कहा जाएगा कि वह मासूम किसी जंगली जानवर या अन्य खतरे का शिकार नहीं बना।