उद्घाटन मैच में इंटरनेशनल क्लब ने शास्त्री क्लब को 131 रनों से हराया

0
22

उन्नाव।जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 23 श्याम प्रकाश श्रीवास्तव जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए उद्घाटन मैच में इंटरनेशनल क्लब ने शास्त्री क्लब को 131 रनों हराकर पूर्ण अंक अजित किए। आज के मैच में टॉस शास्त्री क्लब ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 78 रन पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही इंटरनेशनल क्लब को कप्तान ऋषभ यादव ने 57 रनों की शानदार पारी खेल कर संभाला और टीम के स्कोर को 183 रनों तक पहुंचाया इसके अलावा रोहित ने 34 प्रियांशु यादव ने 30 तथा रंजीत चक्रवर्ती ने 23 रनों का योगदान दिया। शास्त्री क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव तथा प्रत्यूष ने तीन तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शास्त्री क्लब की पूरी टीम इंटरनेशनल क्लब के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई और मात्र 52 रनों पर आल आउट हो गई । सिर्फ कृष्णा शर्मा ने 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इंटरनेशनल क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ यादव ने तीन तथा रोहित और नीरज ने दो दो विकेट प्राप्त किए। मैच के पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा ‘भानु’ खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। शाकिर हुसैन, ओम मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात कल अहमदाबाद में हुई हृदयविदारक विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर नवीन सिन्हा, शंकर श्रीवास्तव अध्यापक ए के श्रीवास्तव, शिव शंकर तिवारी तथा अमित चतुर्वेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने बताया कि लीग का दूसरा मैच पी के सी क्लब तथा आइडियल क्लब के मध्य कल दिनांक 14जून को प्रातः 7 बजे से खेला जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here