बांगरमऊ,उन्नाव।प्रचंड गर्मी के इस मौसम में जहां मनुष्य स्वयं को लू और तपिश से बचाने में लगा हुआ है, वहीं नगऱ पंचायत ऊगू निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि वैभव मिश्र पक्षियों के संरक्षण के लिए सराहनीय पहल कर रहे हैं। वे प्रतिदिन नगर के दर्जनों सार्वजनिक स्थानों, पेड़ों और भवनों की छतों पर मिट्टी के परिंडे रखकर उनमें ताजा पानी भरते हैं, जिससे प्यासे पक्षियों की प्यास बुझ सके और उन्हें इस भीषण गर्मी में प्यास से राहत मिल सके।
ऋषि वैभव का मानना है कि इन दिनों पड़ने वाली भीषण गर्मी में जब जलस्रोत सूख जाते हैं, तब पक्षियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी मिलना कठिन हो जाता है। ऐसी स्थिति में घरों के आसपास परिंडे लगाकर पक्षियों को पानी उपलब्ध कराना न केवल एक मानवीय कार्य है, बल्कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में छोटा ही सही किंतु महत्वपूर्ण प्रयास भी है।
उन्होंने बताया कि यह कार्य वह स्वयं के संसाधनों से कर रहे हैं तथा उनके द्वारा की गई इस पहल का संदेश गांव से लेकर क्षेत्र में यह गया है कि आसपास के दर्जनों घरों में लोग छतों पर पानी के पात्र रख परिंदों की प्यास बुझाने में लगे हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “यदि हर नागरिक एक परिंडा भी रखे, तो सैकड़ों पक्षियों की जान बचाई जा सकती है,”
गौरतलब हैं कि ऋषि वैभव संस्कृत,साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें हाल ही में भारतीय छात्र संसद द्वारा ‘यूथ स्पीकर अवॉर्ड’ से सम्मानित भी किया जा चुका है। वर्तमान में वे प्राकृति संरक्षण और जनजागरूकता के अभियान में जुड़े हुए हैं।
श्री मिश्र के द्वारा शुरू की गई इस नई पहल की स्थानीय नागरिकों ने सराहना करते हुए कहा कि एक युवा के द्वारा की गई पहल जो समाज हित की सराहना करने के साथ उसके प्रयासों से सीख लेने की जरूरत है। इस सोच को अन्य लोग भी अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए पक्षियों को गर्मी के महीनों में पानी की व्यवस्था करने हेतु प्रेरित करते रहे। इन लोग ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील युवाओं को प्रोत्साहन दिया जाए ताकि समाज में पर्यावरण एवं जीवमात्र के प्रति दया करने और जिम्मेदारी का भाव सभी में विकसित किया जा सके।