संवाददाता,घाटमपुर। चौकी क्षेत्र टेनापुर मोड़ के पास हाइवे किनारे खड़े डंपर में बाइक सवार टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल को एम्बुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
सजेती थाना क्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी 40 वर्षीय स्वतंत्र सिंह पुत्र स्व बलवीर सिंह देर रात घर से कानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद मौका पाकर डंपर लेकर चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे जिलास्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक का उपचार जारी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक की कार्रवाई की जाएगी।