कानपुर।विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर नोबल अस्पताल कानपुर में एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वर्ष का विषय था मस्तिष्क की रक्षा जीवन की सुरक्षा जिसके अंतर्गत न्यूरोलॉजिकल विकारों एवं ब्रेन ट्यूमर के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रखा गया कार्यक्रम की होस्टिंग (संचालन) डॉ. नलिन कौल द्वारा की गई जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक संयोजित करते हुए वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के बीच संवाद को सहज और प्रभावी बनाया वरिष्ठ सर्जन डॉ.आई. एन. बाजपेई एवं सर्जन डॉ. अमित गुप्ता ने ब्रेन ट्यूमर तथा अन्य न्यूरोलॉजिकल रोगों के प्रारंभिक लक्षण जोखिम कारक एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मस्तिष्क संबंधी बीमारियों की प्रारंभिक पहचान से जीवन बचाया जा सकता है कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे डॉ. अनुपम जैन क्षेत्रीय समन्वयक, विकलांग प्रकोष्ठ (भारतीय जनता पार्टी) कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र उन्होंने मानसिक रूप से मंदित (Mentally Retarded) बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें जागरूक किया और यह जानकारी दी कि नोबल अस्पताल में ऐसे बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा एवं निःशुल्क उपचार उपलब्ध है उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की नियमित जांच कराएं और शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें ताकि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिल सके कार्यक्रम में चिकित्सकों समाजसेवियों माता-पिता और स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं अंकिता दास गुप्ता यूनिट हेड उजाला सिग्नस नोबल हॉस्पिटल ने इस अवसर पर अस्पताल की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है बल्कि जागरूकता फैलाना और हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी है यह आयोजन धीम मस्तिष्क की रक्षा जीवन की सुरक्षा के अनुरूप समाज को जागरूक करने और मानसिक रूप से मंदित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा है।