उन्नाव। के जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां की पुलिस चौकी से एसी चोरी के दो आरोपी फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी। तभी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई और दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। लेकिन दूसरा आरोपी अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। पुलिस के अनुसार मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है, और जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।”
बता दें की जिला अस्पताल एक संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला इलाका है। ऐसे में पुलिस चौकी से आरोपी का फरार होना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह सिर्फ लापरवाही है या फिर सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक? अब देखना ये है कि फरार आरोपी कब तक पकड़ा जाता है और क्या इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई होती है या फिर ये भी एक फाइल बनकर बंद हो जाएगा।
इस बीच, यूपी कांग्रेस ने भी इस घटना पर योगी सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस ने फिल्म ‘खलनायक’ का मशहूर डायलॉग पोस्ट करते हुए लिखा—”बल्लू तुम्हारी जेल से फरार।