रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तवीरों का आवाहन विश्व रक्तदान दिवस पर होगा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

0
20

उन्नाव। रेड क्रॉस सोसाइटी जनपदीय शाखा के तत्वावधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आगामी 14 जून को वृहद रक्तदान कैम्प का आयोजन सुबह 9 से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया है। यह जानकारी देते हुए सभापति अशादीन तिवारी ने जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं का आवाहन किया। उप सभापति मनीष सिंह सेंगर ने बताया कि जनपद के सम्मानित जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया है। सचिव संदीप कुमार पाण्डेय ने कहा रक्ताल्पता से जीवन न जाए इसीलिए रक्त की आपूर्ति हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। कोषाध्यक्ष हर्ष कुमार तिवारी ने बताया रक्तदानियों को सम्मानित करने की समुचित व्यवस्था की गयी है। राज्य प्रतिनिधियों हरिहर दीक्षित, संजय सिंह चौहान फ़ौजी और मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस महादान में रक्तवीर शामिल होकर गंभीर मरीजों की जान बचा सकते हैं। कार्यकारिणी सदस्यों उमेश चंद्र श्रीवास्वत, दीपचंद्र मिश्रा और विष्णु कुमार गौड़ ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तमहादानियों से रक्तदान की अपील की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here