घाटमपुर में बच्ची से रेप, कूंचा सिर, मुंह में मिट्टी-पत्ते ठूंसे, मां को इशारा करते हुए आरोपी को दिखाया,13 घंटे से नहीं आया होश

0
44

संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर के घाटमपुर में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला आया सामने पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुकान जा रही बच्ची को उठा लिया। कुछ दूरी पर निर्मित मजार के पीछे ले जाकर रेप किया। बच्ची चीखने पर उसके मुंह में पत्ते और मिट्टी भर दी। मामला खुलने के डर से बच्ची के सिर पर ताबड़तोड़ ईंट मारकर हत्या की कोशिश की। बच्ची की तलाश करते हुए मां बाहर आई तो उसे बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली। इस दौरान आरोपी भी बच्ची के सामने खड़ा था। बच्ची ने मां को इशारा करते हुए आरोपी को दिखाया। फिर बेहोश हो गई, बच्ची की हालत देखकर परिवार और गांव में चीख-पुकार मच गई। बच्ची को इलाज के लिए जिलास्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे 13 घंटे से होश नहीं आया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
बच्ची चीखी तो आरोपी खुद ही उसे उठाकर लाया और फिर वहां से भाग निकला!
घाटमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले ई-रिक्शा मैकेनिक ने बताया- उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का और छोटी बेटी 5 साल की है, यूकेजी में पढ़ती है। पिता ने बताया कि मंगलवार शाम 5.30 बजे छोटी बेटी सामान खरीदने परचून की दुकान पर जा रही थी। करीब 15 मिनट बाद बेटी नहीं लौटी तो पत्नी बेटी को देखने के लिए घर से बाहर निकली। घर के पास स्थित दुकान पर देखा तो बेटी नहीं थी। दुकानदार ने बताया कि वो दुकान पर नहीं आई थी। इसके बाद पत्नी मोहल्ले की ही दूसरी दुकान पर बच्ची को देखने जा रही थी। शाम करीब 6 बज रहे थे, तभी गांव का कल्लू दिखा। पत्नी ने कल्लू से बच्ची के बारे में पूछा। कल्लू के हाथ-पैर में मिट्टी लगी थी और वह दहशत में तेजी से हाथ-पैर धो रहा था, उसने पहले तो साफ मना कर दिया कि उसने बच्ची को नहीं देखा है। इसके बाद पत्नी बच्ची को ढूंढ ही रही थी, तभी मेरी बेटी चीखने लगी तो कल्लू खुद ही दौड़ कर मजार के पीछे गया और बच्ची को उठाकर लाया।

मां को इशारा करते हुए बच्ची अचेत हो गई
मासूम की मां ने बेटी की हालत देखकर घबरा गई। सिर और पूरा चेहरा खून से लथपथ था। मुंह में मिट्टी और पत्ते भरे हुए थे। शरीर के पूरे कपड़े अस्त-व्यस्त थे। प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। मां समझ गई कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। बच्ची कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन मां को कल्लू की तरफ इशारा करते हुए अचेत हो गई। मां ने बेटी को सीने से लगाकर मोहल्ले के लोगों के साथ पहले सीएचसी पहुंची और प्राथमिक उपचार कराया। डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को देखते हुए हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान बच्ची के पिता भी सीएचसी पहुंच गए। बच्ची को परिवार के लोग वहां से एक निजी अस्पताल में रेफर करा लिया। इधर,देर रात घाटमपुर पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने गंभीर हालत में बच्ची को हैलट रेफर कराया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बच्ची को हैलेट अस्पताल भेजा गया | हॉस्पिटल में बच्ची को आईसीयू में रखा गया है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे की वारदात है। बुधवार सुबह 7 बजे तक यानी 13 घंटे बाद भी बच्ची को होश नहीं आया। डॉक्टरों की एक टीम बच्ची का इलाज कर रही है।
बेटी के साथ हैवानियत का मामला सामने आने के बाद से मां बदहवास है। मां से भी मामले में बात करने की कोशिश की। वह इतना परेशान थीं कि उनकी मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही थी। कुछ भी कहने में असमर्थ थीं, सिर्फ उनकी आंखों से आंसुओं की धार बह रही थी। उन्होंने बहुत हिम्मत जुटाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मां ने बताया- बेटी नहीं लौटी तो 10 मिनट बाद ही बेटे को उसे देखने के लिए भेजा। इसके बाद भी बेटी नहीं मिली तो उसकी तलाश में मां घर से बाहर निकली बच्ची को तलाश ही रही थीं कि मोहल्ले का कल्लू उसे खुद सैय्यद बाबा की मजार की पीछे से लेकर आया था। जबकि चंद मिनट पहले ही उसने मना किया था कि बच्ची को देखा नहीं है। मजार के पीछे जहां पर बच्ची मिली, वहां पर खून से सनी हुई ईंट और 25 रुपए बिखरे पड़े थे। यही रुपए लेकर बच्ची घर का सामान लेने के लिए बाहर निकली थी।
देर रात करीब 1 बजे बच्ची को हैलट हॉस्पिटल की इमरजेंसी से बाल रोग विभाग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस दौरान करीब 400 मीटर तक स्ट्रेचर पर बच्ची को डॉक्टरों की टीम हैलट के ऊबड़-खाबड़ रास्तों से स्ट्रेचर पर लेकर गई। जबकि बच्ची के सिर पर गंभीर चोट थी, शायद एक झटका भी उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। 400 मीटर तक डॉक्टरों की टीम स्ट्रेचर से बच्ची को ले जाकर बाल रोग के आईसीयू में शिफ्ट किया। इस दौरान एक लिफ्ट खराब या बंद थी। करीब 15 मिनट इंतजार करने के बाद डॉक्टरों की टीम बच्ची को दूसरी लिफ्ट से थर्ड फ्लोर पर बने आईसीयू में ले गई। जहां पर बच्ची का इलाज जारी है।
परिवार के लोग रातभर नहीं सोए
बच्ची के साथ ही उसकी मां,पिता, मामा, मौसी समेत 10 से ज्यादा रिश्तेदार हैलट अस्पताल पहुंच गए। पूरा परिवार रातभर से जाग रहा है कि शायद बच्ची को होश हो जाए। मां बच्ची के होश में आने के इंतजार में रोते-रोते बार-बार बदहोश हो जा रही है!पिता भी बहुत परेशान दिखे। परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला। पिता बार-बार पुलिस से पूछ रहे थे कि आरोपी पकड़ा गया कि नहीं।
28 साल का आरोपी कल्लू उर्फ शिवम 5वीं की पढ़ाई के बाद घर पर ही रहता है। कल्लू के माता- पिता गांव में रहते हैं। चाचा हरिश्चंद्र की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने कल्लू को गोद लिया है। वह अपने चाचा के यहां ही रहता है। तनाव को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गईं
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- बच्ची का हैलट के बाल रोग विभाग में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर होने के चलते उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर बच्ची का हेल्थ बुलेटिन जारी करेंगे, लेकिन उसे सुबह तक होश नहीं आया है।
आरोपी के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और पॉक्सो एक्ट की धारा में घाटमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। डीसीपी ने बताया कि आरोपी मोबाइल नहीं रखता था, जिससे उसे ट्रेस करने में सबसे ज्यादा परेशानी मिल रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here