घाटमपुर में दो अलग- अलग हादसों में दो लोग घायल, हाइवे पर तीन घंटे रेंगा यातयात,पुलिस ने वाहनों को किनारे करवाकर यातायात कराया बहाल

0
37

संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के पतारा में दो अलग अलग सड़क हादसे में दोनो वाहनों के चालक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद कानपुर सागर हाइवे पर जाम के हालात बनते गए। पुलिस ने पीएनसी क्रेन बुलाकर हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। कानपुर के नौबस्ता निवासी 25 वर्षीय शिवम शर्मा लोडर में आम लादकर कानपुर से हमीरपुर जा रहे थे। जैसे ही वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी। हादसे में लोडर चालक घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल चालक को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चालक को घर भेज दिया है। दूसरी घटना जगन्नाथपुर गांव के पास हुई। यहां पर दो डंपरों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक 28 वर्षीय अभिषेक निवासी नारामऊ बिल्हौर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे जाम लग गया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दो अलग- अलग जगहों पर हुई घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर जाम लग गया। हादसे में हमीरपुर की ओर घाटमपुर तक वही कानपुर की ओर पतारा तक जाम के हालात बन गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की मदद से क्रेन बुलाकर घटनास्थल पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान लगभग तीन घंटे यातायात प्रभावित रहा।

देखें फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here