माँ कल्याणी देवी मंदिर, उन्नाव में जेष्ठ पूर्णिमा पर भव्य चौकी का आयोजन संपन्न

0
29

उन्नाव।जेष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर त्रिलोक वंदनीया माँ कल्याणी देवी शक्तिपीठ, उन्नाव में बुधवार को भव्य चौकी का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुए इस आयोजन में भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और माँ के भजनों एवं संकीर्तन का आनंद लिया।
मंदिर परिसर भक्ति संगीत और माँ कल्याणी के स्तुति गीतों से गूंज उठा। भक्तों ने भाव-विभोर होकर माँ की आराधना की और उनकी कृपा प्राप्त करने हेतु प्रार्थनाएँ कीं। आयोजन में भक्तों द्वारा भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण पूर्ण रूप से आध्यात्मिक हो गया।
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती नीलम पांडे, श्रीमती रेनू दीक्षित, श्रीमती अरुणा तिवारी, श्रीमती राजकुमारी सिंह, श्रीमती वंदना शुक्ला एवं श्रीमती रानी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
मंदिर समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। आयोजन के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here