संवाददाता,घाटमपुर। के कुंवरपुर गांव में दो घरों में चोरों ने 33 हजार रूपये की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से घटना की जुटाई जानकारी!
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दिलीप कुमार तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी ने मंगलवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी छत के रास्ते से घर के अंदर घुसे चोरों ने अलमारी बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात समेत 30000 की नकदी पार कर दी। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाली सरिता देवी पत्नी स्वर्गीय सतीश उर्फ़ पप्पू विश्वकर्मा के घर में चोरों ने यहां पर अलमारी बक्सा का ताला तोड़कर दो अंगूठी सोने की माला चार जोड़ी चांदी की चूड़ियां समेत 3000 रुपए की नकदी पार कर ले गए परिजनो की सूचना पर मौके पर पहुंची नंदना चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है। परिजनो ने थाने पहुंचकर चोरी की घटना की लिखित शिकायत की है ।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।