सरसौल/कानपुर।महाराजपुर विधानसभा स्थित, नरवल तहसील में सोमवार को एडीएम भू आध्यात्मि आशुतोष दुबे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं
शिकायतों में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत और जल आपूर्ति से जुड़े मामले प्रमुख थे। इसके अलावा पेंशन, खाद्यान्न वितरण, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी दर्ज की गईं। ग्रामीणों ने भूमि विवाद, नामांतरण और जाति/निवास प्रमाण पत्र की समस्याएं भी रखीं।
एक विशेष मामला रानी देवी का सामने आया। वह एक माह से खसरा बनवाने के लिए तहसील के चक्कर लगा रही थीं। उनके पिता स्व. छोटेलाल की तीन वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। रानी देवी ने बताया कि वह बीमार रहती हैं और इलाज के लिए क्रेडिट कार्ड से लोन लेना चाहती हैं। लेखपाल अतुल कुमार द्वारा खसरा बनाने में देरी की जा रही थी।
एसडीएम विवेक मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। शिकायतों की जांच रिपोर्ट 7 दिन के अंदर देनी चाहिए अधिकारियों ने सभी शिकायतों के समय सीमा में निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर शासन और आम जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना है।