फतेहपुर।जाफरगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव के समीप नहर पुल के पास से रविवार की सुबह लगभग सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए शिनाख्त न होने पर शव को मर्चुरी हाउस फतेहपुर भेज दिया है।बताया जा रहा है कि एक दिन पहले शनिवार के दिन मृतक को शराब ठेका के पास शराब पीते हुए देखा गया था।और वहीं रविवार को उसका शव मिला।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मृतक की पहचान सर्वेश पटेल पुत्र मथुरा प्रसाद पटेल निवासी हिम्मतपुर थाना बकेवर के रूप में हुई है।
देखे फोटो ।