पंखे का तार जोड़ते समय बिजली करंट से युवक की मौत, मूक बधिर होने के चलते नहीं समझ पाए परिजन

0
35

संवाददाता:घाटमपुर। घाटमपुर के पतारा चौकी क्षेत्र के तिलसड़ा गांव में फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहे युवक को बिजली के करंट लग गया। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मूक बधिर होने के चलते युवक शोर नहीं मचा सका घटना के काफी देर बाद परिजनो को जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय महेश कुरील पुत्र देवीदीन कुरील अविवाहित था। युवक बचपन से ही मूक बधिर था। वह अपने माता-पिता के साथ ही रहता था। शनिवार को युवक घर में रखे फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान युवक को बिजली का करंट लग गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद परिजनो ने युवक को तार से चिपके हुए देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने डंडे की मदद से तार को हटाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक फर्राटा पंखे का तार जोड़ रहा था, इसी दौरान उसे करंट लगा गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here