उन्नाव।ईद उल अजहा के पावन अवसर पर समाजसेवा की एक मिसाल पेश करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजीव त्रिवेदी ने ईदगाह परिसर में विशेष टेंट लगवाकर ठंडे शरबत का वितरण कराया।
इस पुनीत कार्य से त्योहार की खुशियों में चार चांद लग गए। ईद की नमाज़ अदा करने आए सैकड़ों लोगों ने ठंडे शरबत का आनंद लिया और श्री त्रिवेदी की इस सराहनीय पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, प्रेम और सद्भावना का संदेश जाता है। श्री त्रिवेदी ने इस अवसर पर सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “त्योहारों का असली मकसद आपसी प्रेम और सहयोग को बढ़ावा देना है।”
उनकी इस सेवा भावना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि संजीव त्रिवेदी न केवल कानून के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।