घाटमपुर विधायक ने परिवहन मंत्री से भेंटकर, नए बस स्टेशन और रूट शुरू करने के साथ पॉलिटेक्निक छात्रों की मौत से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग

0
36

संवाददाता,घाटमपुर।उत्तर प्रदेश की घाटमपुर विधान सभा की अपना दल एस की विधायक सरोज कुरील ने 6 जून शुक्रवार लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की परिवहन संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।
विधायक ने नयवेली पावर प्लांट के पास नए बस स्टेशन के निर्माण की मांग रखते हुए घाटमपुर के पुराने बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए पुनः टेंडर की मांग की। उन्होंने दो प्रमुख मार्गों पर बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा। पहला रूट परास चौराहा से हमीरपुर तक प्रस्तावित है। यह बावन, बरीपाल, पडरी, आनूपुर मोड़ और सजेती होते हुए पहुंचेगा दूसरा रूट नौरंगा रोड से कानपुर तक है। यह चंदनपुर, मिलिकिनपुर, सिहूपुर, रार, पतारी, उमरी, पासीखेड़ा,पसेवा, भीतरगांव,साढ़ और रमईपुर से होकर गुजरेगा। दोनों मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है। विधायक ने पतारा कस्बा में हुए रोडवेज बस हादसे का मुद्दा भी उठाया। इस हादसे में तीन पॉलिटेक्निक छात्रों की मौत हुई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की। परिवहन मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनहित में सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here