संवाददाता,घाटमपुर। में अनियंत्रित कार ट्रक के पीछे से जा घुसी। इस दौरान पीछे से आए डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार सवार पिता पुत्र बाल बाल बचे। आगे बैठी महिला कार में फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से कार को खींचकर महिला को बाहर निकालकर पहुंचाया अस्पताल जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में महिला को जिलास्पताल रेफर कर दिया! हमीरपुर निवासी 50 वर्षीय नीलम अपने पति 55 वर्षीय सुरेश चंद्र और 30 वर्षीय बेटे सूरज के साथ शुक्रवार दोपहर कार से कानपुर जा रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से जा घुसी। इस दौरान पीछे चल रहे डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिता पुत्र को मामूली चोंट आई है। वहीं महिला कार में फस गई। सूचना पर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से कार को खींचकर महिला को बाहर निकालकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर महिला को गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अपस्ताल पहुंचाया गया है। तहरीर में आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर जाम के हालात बनते गए। यहां कानपुर की ओर पुराना अस्पताल रोड तक और हमीरपुर की ओर बंबा तक जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान लगभग एक घंटे तक यातयात प्रभावित रहा।
देखे फोटो।