उन्नाव।ईद उल अजहा त्यौहार (बकरीद) के मद्देनजर नगर व क्षेत्र में शांति और सौहार्द व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव पश्चिमी प्रेमचंद्र एवं पुलिस उपाधीक्षक मधुप नाथ मिश्र के नेतृत्व में आज शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।जिसकी कमान प्रभारी निरीक्षक सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने भी संभाली । फ्लैग मार्च पैदल गश्त नगर के मुख्य मार्गों और मुख्य बाजारों में भ्रमण करते हुए नगर के संवेदनशील मोहल्लों में पैदल गश्त किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र सहित पुलिस उपाधीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने दौरान गश्त नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मानने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अफवाह फैलाने वाले और उपद्रव करने वाले असामाजिक अराजक एवं अपराधिक तत्वों की हरकतों पर पुलिस की पैनी नजर है किसी भी प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी स्थिति में पारंपरिक तौर से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए । बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस पूर्णतया सतर्क पैनी नजर बनाए है ।