विश्व पर्यावरण दिवस पर कानपुर की संस्था ‘वीमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी’ को राष्ट्रीय पर्यावरण चैंपियन अवॉर्ड मिला

0
29

कानपुर, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘वीमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी’ को वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, देहरादून की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार “इको समर्थियंस (सामाजिक सेवा हेतु पर्यावरण)” सम्मान से नवाजा गया। यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया, जिसे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा द्वारा प्रायोजित किया गया था। यह सम्मान भारतीय वन्यजीव संस्थान एनएमसीजी कार्यक्रम की साइंटिस्ट और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर संगीता अन्गोम तथा एसटीआई अनूप नौटियाल, जो कि ‘सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी’ संस्था के संस्थापक हैं, के द्वारा प्रदान किया गया। वही संगठन की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। संस्था पिछले तीन वर्षों से गंगा स्वच्छता अभियान,जन जागरूकता कार्यक्रम,प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण और वृक्षारोपण जैसे कई महत्वपूर्ण पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए संस्था को यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य अतिथि,पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here