रोटरी क्लब ऑफ कानपुर व ह्यूमन फाउंडेशन के सौजन्य से जेल मे जरूरत की चीजे वितरण की गई

0
34

कानपुर।बुधवार को माती जेल में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर एवं ह्यूमन फाउंडेशन के सौजन्य से महिलाओं को सूट साड़ी स्टील के ग्लासेस मास्क चिप्स बिस्किट बच्चों के लिए कपड़े और पाउडर के डब्बे और लाइब्रेरी के लिए मोटिवेशनल किताबें कई अन्य जरूरत की चीज दी गई जिसमें मुख्य रूप से रोटरी क्लब कानपुर के संयुक्त मंत्री जिमी भाटिया ह्यूमन फाउंडेशन के अध्यक्ष रचना अवस्थी,प्रीति रंजन मेकअप गुरु मधुबन गुप्ता सुरेश जेल अधीक्षक धीरज सिन्हा एवं उनके साथ जेलर एवं ड्यूटी जेलर और जेल का स्टाफ सभी मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here