बांगरमऊ, उन्नाव ।क्षेत्र के ग्राम परसादी पुरवा में झूल रही जर्जर विद्युत लाइन बड़े हादसे को दावत दे रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग उठाई है। गांव निवासी अनूप कुमार, छोटेलाल, मंशाराम, लालाराम व राजेश कुमार आदि ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि करीब 2 साल पहले तेज आंधी में गांव में लगा एक विद्युत पोल धराशाई हो गया था। जिससे विद्युत लाइन टूट कर गिर गई थी और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत पोल लगाए बिना विद्युत लाइन बिछा दी। निर्धारित स्थान पर विद्युत पोल न लगने से लंबी दूरी के कारण बिजली के तार काफी नीचे आ गए और धीरे-धीरे जमीन को छूने लगे। इस लाइन के नीचे कई घर स्थित है। जिनमें बसने वाले परिवारों को हर समय जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग उठाई है।