असोहा,उन्नाव।थाना क्षेत्र के गांव शाहाबाद ग्रांट में दो किसानों के घरों से चोरों ने गुरुवार रात को 18 लाख के जेवरात व ढाई लाख की नकदी पार कर दी।सूचना पर पहुंचे सीओ ने डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम के साथ जांच पड़ताल की है।
असोहा क्षेत्र के गांव शाहाबाद ग्रांट में दो किसानों के घर में चोरों ने धावा बोला।पहली चोरी किसान अशोक यादव गुरुवार रात खाना खाकर छत पर लेटे थे।पत्नी संतोष कुमारी लखनऊ एक मांगलिक कार्यक्रम में गई थी।शुक्रवार सुबह उठने के बाद अशोक नीचे पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा देख दंग रह गए।अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी।जिसमें रखे लगभग दस लाख के जेवरात व 58 हजार नकद गायब थे।वही दूसरी चोरी गांव के चंद्रशेखर मौर्य के घर में हुई। अशोक यादव के घर से लगभग पचास मीटर दूरी पर स्थित चंद्रशेखर मौर्य परिवार के साथ छत पर लेटे थे।शुक्रवार सुबह उठने पर नीचे जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था।अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे लगभग लगभग आठ लाख के जेवरात व दो लाख नकद गायब थे।सूचना पर पहुंचे सीओ अजय सिंह ने डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट टीम को बुला जांच पड़ताल की है।पुलिस को चोरी हुए घरों से कुछ दूर स्थित जंगल में जेवर के खाली डिब्बे व कुछ कपड़े पड़े मिले है।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि जांच की जा रही है।
देखे फोटो ।