बिंदकी, फतेहपुर, । दिव्यांगों व बुजुर्गों वृद्धजनों की सहायता करने वालों की भगवान भी सहायता करता है। यह बात गुरुवार को कस्बे के राष्ट्र कवि श्री सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों बुजुर्गों को निःशुल्क उपकरण प्रदान करते हुए सांसद नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने कही। उन्होंने दिव्यांगों तथा वरिष्ठ नागरिकों वृद्धजनों कुल 501 लोगों को निःशुल्क उपकरण दिए। उन्होंने कहा कि उपकरण मिलने के बाद दिव्यांगों तथा वृद्धजनों को दैनिक कार्य में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि दिव्यांग व कमजोर व्यक्ति की सहायता करें जिससे उनके जीवन में कोई
दिव्यांगों को उपकरण सौंपते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
परेशानी न आए। ऐसे लोगों की जो कोई सहायता करता है भगवान उसकी मदद करता है। समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि पूरे जनपद में साढ़े छः करोड़ रुपए उपकरण दिए जा रहे हैं। जिसमें बिंदकी में आयोजित कार्यक्रम में 67 लाख रुपए कीमत के उपकरण दिए गए हैं। जो लोग रह गए हैं उन लोगों को भी उपकरण दिए जाएंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा व धर्मपाल सिंह पटेल के अलावा तहसीलदार अचिलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह कस्बा इंचार्ज राज नारायण नगर पालिका के अवर अभियंता योगेश गुप्ता के अलावा ललित कुमार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के सुरेंद्र सिंह, रोहित वर्मा, अनिल मांझी, अवनीश यादव, अशोक कुमार, विमल कुमार आदि रहे।