उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में नव निर्माण किये गए भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना जून के प्रथम सप्ताह में की जाएगी। मंदिर निर्माण समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम हफीजाबाद में निर्माण किये गए भगवान परशुराम के भव्य मंदिर में जून माह के प्रथम सप्ताह में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।परशुराम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने होटल स्लाइस ऑफ स्पाइस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवान परशुराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । मंदिर समिति ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 1 जून से 5 जून तक चलेगा । प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पण्डित प्रवीण कुमार दीक्षित जी के द्वारा कराई जाएगी । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूजन का शुभारंभ अभिषेक मिश्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री के द्वारा 1 जून को किया जायेगा। 5 जून को विशिष्ट अतिथियों के रूप में माता प्रसाद पाण्डे नेता प्रतिपक्ष आरती बाजपेई जी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस उन्नाव , अजय राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, नकुल दुबे पूर्व कैबिनेट मंत्री, विदुषी बाजपेई आदि उपस्थिति रहेंगे।