सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाथीपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुभम द्विवेदी स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। स्मृति द्वार लगभग 11 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा कार्यक्रम शिलान्यास में शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी के द्वारा भूमि पूजन कराया गया
स्मृति द्वार का निर्माण कर रही निर्माण मैनेजर के द्वारा जानकारी दी गई कि स्मृति द्वार का निर्माण लगभग तीन महीने में पूरा होगा। निर्माण के दौरान हाथीपुर गांव की मुख्य सड़क बंद करनी पड़ेगी निर्माण मैनेजर के द्वारा बताया गया राहगीरों के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े
कार्यक्रम में मुख्य रूप से, शुभम के पिता संजय द्विवेदी, माता सीमा द्विवेदी, अन्य परिवार के लोग ,भाजपा विनय मिश्रा आम जनमानस कार्यक्रम उपस्थित रहे।
देखे फोटो।