उदयपुर,राजस्थान 28 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री भास्कर ए सावंत बुधवार को उदयपुर संभाग के दौरे पर रहे। जहां पर उन्होंने चित्तोडगढ़ जिले के गंगरार तहसील के सुदरी गांव में जल जीवन मिशन कार्याे का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से संवाद किया। ग्रामवासियों के साथ चर्चा में योजना के लाभ बतलाते हुए, योजना के संचालन एवं संधारण की जिम्मेदारी निभाए जाने के मुद्दों को रखा गया। इसके साथ ही गंगरार मुख्यालय पर जिला कलक्टर की अनुशंषा से ग्रीष्म संवर्धन मद में स्वीकृत कार्य का भी निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर उदयपुर कार्यालय के सभागार में विभाग के उदयपुर एवं बांसवाडा संभाग के विभागीय अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें ग्रीष्म संवर्धन कार्यों, बजट घोषणाओं, जल जीवन मिशन, वृहद परियोजनाओं, अवैध जल संबंध नियमित करने, राजस्थान सम्पर्क पर प्राप्त परिवादों का निस्तारण समय पर करने, जल परिवहन इत्यादि बिन्दुओं पर जिलेवार समीक्षा की गयी एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म संवर्धन के लगभग 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये गये है एवं शेष 3 प्रतिशत कार्याे को आगामी 10 दिवस में एवं बजट घोषणा के तहत सोलर पनघट स्थापना के शेष कार्य 15 दिवस में पूर्ण किया जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में जहां कही पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो नियमानुसार पेयजल परिवहन कार्य कराकर आम जन को सुचारू पेयजल आपूर्ति बनाये रखे। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पर प्राप्त परिवादों का गुणवत्ता पूर्णक त्वरित निस्तारण करने, अवैध जल संबंधों को नियमित करने की कार्यवाही में गति बढाने तथा जल जीवन मिशन के कार्याे की सघन समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिये।
श्री सावंत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आगामी 5 जून से 20 जून तक चलाये जाने वाले मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दौरान विभागीय जल स्रोतों एवं जलाशयों की नियमानुसार सफाई प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए साथ ही जल संरक्षण एवं जल बचत के कार्याे हेतु आवश्यक चिन्हीकरण कर अभियान की अवधि में कार्यवाही की जाए। इस दौरान किए गए कार्यों का मीडिया में समुचित प्रसार प्रचार किया जाए।उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के संचालन एवं संधारण की अवधि समाप्त होने वाली है उनकी स्वीकृति हेतु तत्काल प्रभाव से प्रस्ताव तैयार किए जाए।
समीक्षा बैठक में मुख्य अभियन्ता परियोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, उदयपुर, बांसवाड़ा व परियोजना बांसवाड़ा व संभाग के सभी अधीक्षण अभियन्ता सहित उदयपुर मुख्यालय पर पदस्थापित अधिशाषी अभियंता एवं वरिष्ठ रसायनज्ञ उपस्थित रहे। मुख्यालय से विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से मुख्य अभियन्ताओं ने भी बैठक में भाग लिया।