विश्व मासिक धर्म दिवस पर ‘रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन’ ने यूनिचार्म इंडिया के साथ मिलकर 1000 सैनिटरी पैड का वितरण किया

0
30

कानपुर।विश्व मासिक धर्म दिवस के अवसर पर ‘रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन’ ने यूनिचार्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत एक विशेष साझेदारी करते हुए,कानपुर की विभिन्न बस्तियों काकादेव,यशोदा नगर,मैनावती मार्ग, परामिया पुरवा और नवाबगंज में एक वृहद स्तर का जन-जागरूकता अभियान एवं 1000 सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण आयोजित किया। इस पावन प्रयास में कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी सहभागिता की,जिनमें पहल संस्था ‘ज़ेन्हार ऐप’ और ‘वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी’ प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। इन संगठनों ने जन जागरूकता फैलाने एवं महिलाओं के साथ सीधे संवाद स्थापित कर मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का कार्य किया। रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन के सीईओ वैभव राठौर ने इस अवसर पर कहा नारी सशक्तिकरण का मूल स्तंभ है ज्ञान,स्वच्छता और आत्मनिर्भरता। जब महिलाएं अपने शरीर को समझती हैं,तब समाज उन्हें एक नई दृष्टि से देखता है। मासिक धर्म कोई वर्जना नहीं, बल्कि स्त्रीत्व का उत्सव है। कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता संबंधी सावधानियों, पौष्टिक आहार,मानसिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्यगत जोखिमों की जानकारी दी गई। वितरण के दौरान यूनिचार्म इंडिया द्वारा प्रदान किए गए 1000 सैनिटरी नैपकिन महिलाओं को निःशुल्क दिए गए। इस कार्यक्रम के संचालन में प्रोग्राम मैनेजर श्रेया के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वयंसेवकों की टीम सूर्यम,देव, नंदिश,अमन,श्रिया,सुहानी,माही और अमन ने बस्तियों में जाकर महिलाओं से संवाद किया,उन्हें प्रशिक्षित किया और स्वास्थ्यवर्धक आदतें अपनाने हेतु प्रेरित किया। सभी सहयोगी संस्थाओं ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में बदलाव लाने वाले कदम हैं,और आने वाले समय में भी ऐसे प्रयासों में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन स्थानीय महिलाओं की शुभकामनाओं और धन्यवाद के साथ हुआ जिन्होंने इस पहल को एक “सामाजिक संकल्प” और “नारी गरिमा की रक्षा” के रूप में देखा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here