सौर ऊर्जा चोरी करते पकड़े गए तीन चोर, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

0
34

उन्नाव।पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सरईया नवीन गांव में सौर ऊर्जा चोरी करते हुए तीन चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर पहले जमकर धुनाई की और फिर इसकी सूचना पुरवा कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों चोरों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक थी, लेकिन शोर सुनकर बाकी चोर भागने में सफल हो गए।
गौरतलब है कि हाल ही में रेकेड गांव में लाखों की चोरी हुई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को शक है कि पकड़े गए चोर ही इस चोरी में भी शामिल हो सकते हैं। लगातार हो रही चोरियों से लोग बेहद परेशान हैं और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here