कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
आधुनिक युग में पत्रकारिता का महत्व को लेकर हुई विचार गोष्ठी पत्रकारिता से जुड़े महानुभावों ने रख अपने विचार
ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष सुयश वाजपेई के नेतृत्व में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नाव। मंगलवार को शहर के मोती नगर स्थित विशाल कॉन्टिनेंटल में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के संस्थापक ” बाबू बालेश्वर” जी की स्मृति में आधुनिक युग में पत्रकारिता का महत्व को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वल्लित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे देश विदेश के विश्लेषक, विचारक ,लोकप्रिय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार हृदय नारायण दीक्षित ने आधुनिक युग में पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा पत्रकारिता अपने में एक विशाल क्षेत्र है जिसमें खबरों को लेकर ज्ञान और ध्यान की बहुत ही आवश्यकता है। यदि ज्ञान विस्तृत है तो उसके सहारे ध्यान और ध्यान से अपने अहंकार को त्याग कर व्यक्ति परमात्मा से जुड़ सकता है, वैष्णव या वैष्णववाद हिंदू धर्म की एक परंपरा का प्रतिनिधित्व रखता है, पिता भगवान विष्णु के स्वरूप सर्वोत्तम मार्गदर्शन होता है। जो अपने पुत्र को समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करता है, प्रश्न करना सभी उत्तरों को प्राप्त करने का एक सुगम रास्ता होता है। पत्रकारिता में प्रश्न का बहुत महत्व होता है इसी पर आधारित है पूरी पत्रकारिता, यद्यपि हम तर्क नहीं करेंगे तो हमें प्रश्नों के जवाब कैसे मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुयश बाजपेई, उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी के नेतृत्व में पद्मश्री से सम्मानित श्री हृदय नारायण दीक्षित जी का स्वागत अभिनंदन प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह सेंगर, कामता सिंह, अरुण दीक्षित, प्राचिन्द्र मिश्रा ,पीके मिश्रा का भी सम्मान किया गया।संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार दीक्षित ने अनेक प्रबुद्धजन प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मुख्यअतिथि का सम्मान संगठन के मयंक बाजपेई,गिरीश त्रिपाठी, मनीष तिवारी, ध्रुव नारायण शुक्ला, कपिल त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी योगेंद्र द्विवेदी अमन गुप्ता विजय त्रिपाठी विराट पाठक चेतन मिश्रा कमलेश शुक्ला द्वारा किया गया।
उन्नाव दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई के नेतृत्व में भी मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।
शिक्षक संघ से संजय कनौजिया, विनीत बाजपेई,बिंदा प्रसाद शास्त्री समाजसेवी विमल द्विवेदी अजय त्रिवेदी जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच द्वारा श्री दीक्षित का माला पहना कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जनपद के मोहान विधायक ब्रजेश रावत जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी,सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर संगठन के अध्यक्ष सुयश बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।