बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के चहलहा मजरा हुलासी खेड़ा में सोमवार को हुलासी खेड़ा प्रीमियर लीग (एच के पी एल) क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने फीता काट कर किया। श्री विधायक ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और कहा कि क्रिकेट खेल से खिलाड़ियों में सामंजस्य ,उत्साह, धैर्य एवं संयम आदि का समन्वय देखने को मिलता है ।श्री विधायक ने आगे कहा कि ग्रामीण बच्चों में क्रिकेट के प्रति बहुत ही रुचि पैदा हुई है। इन क्रिकेट प्रीमियर लीगो से अच्छी प्रतिभाएं निकल कर आएंगी जो प्रदेश स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगी। श्री विधायक की उपस्थिति में एच के वॉरियर्स टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव,संदीप राज,अर्जुन यादव, नदीश यादव,सुधीर वर्मा, सौरभ भट्ट,सुनील वर्मा , इंग्लेश वर्मा,मदन वर्मा, विकास नागेश, कृष्ण कुमार ,जय ओम,अंकित,राजेश कुमार ,सेवाराम, नागे,अक्षय कुमार ,सुशील सहित एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।
देखे फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका