डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 105 गौशालाओं का औचक निरीक्षण, 3 सचिव निलंबित, प्रधानों पर होगी कार्रवाई,पशुपालन व्यवस्था पर सख्ती

0
24
Oplus_131072

उन्नाव।जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर पशुओं की देखभाल और गौशालाओं की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए जिले की 105 गौ आश्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में 90 गौशालाएं मानकों पर खरी पाई गईं, लेकिन लहरुतरी नई, शीशी और बनीगांव की गौशालाओं में गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं।
तीन सचिव तत्काल निलंबित
निरीक्षण में दोषी पाए गए तीन सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया—
लहरुतरी के सचिव अजय कुमार
शीशी के सचिव अनिल कुमार शर्मा
बनीगांव के सचिव दीपक भारती
वहीं ग्राम प्रधानों पर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
क्या-क्या जांचा गया?
शेड की स्थिति
चारा-पानी की उपलब्धता
गर्मी से बचाव की व्यवस्था पशुओं की संख्या
बिजली और हरे चारे की उपलब्धता
केयर टेकर की मौजूदगी

भविष्य के लिए दिशा-निर्देश जनपद में 600 बीघा चारागाह भूमि चिन्हित
जल्द होगी हरे चारे की बुवाई
सभी गौशालाओं के लिए भूसा टेंडर पूरा
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश
डीएम गौरांग राठी का सख्त संदेश
गौशालाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here