विद्यालय के टॉपर्स एवम उनके मार्गदर्शक शिक्षक/प्रधानाचार्य को सम्मानित किया

0
27
Oplus_131072

कानपुर,काकादेव स्थित कैरियर इनफिनिटी संस्थान के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के पदाधिकारियों ने यूपी बोर्ड के अंतर्गत चल रहे विद्यालयों की साख बढ़ाने को यह अनूठी पहल की। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता डॉ शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रायः माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की सेवा शर्तों के लिये संघर्ष करता आया है परंतु अब संगठन यूपी बोर्ड के वित्तविहीन एवम सवित्त चाहे वो शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र के हो, कि साख को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। डॉ द्विवेदी ने बताया कि इसी संकल्पना को ध्यान में रखते हुए प्रतिभा अलंकरण 2025 एवम शिक्षक सम्मान समारोह में गांव से लेकर शहर तक के यूपी बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवम उनके मार्गदर्शक के रूप में विद्यालयों के शिक्षकों प्रधानाचार्यों एवम प्रबंधकों भी सम्मानित किया गया है। जिलामहामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने बताया सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने वाले परितोष इंटर कॉलेज नौबस्ता एवम ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के चार छात्रों के साथ साथ महानगर के 150 से अधिक विद्यालयों के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं के साथ उनके शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवम प्रबंधकों को भी प्रतिभा अलंकरण 2025 में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उदघाटन विद्यायक नीलिमा कटियार,राजेन्द्र दुबे समाज सेवी,भूपेश अवस्थी वरिष्ठ कर्मचारी नेता,नारायणा ग्रुप के चेयरमैन अमित नारायण,नर सेवा नारायण सेवा के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र एवम पूर्व प्राचार्य डॉ दिलीप सरदेसाई की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पुरस्कृत होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कैरियर इनफिनिटी संस्थान के सीईओ अविनाश शर्मा ने कहा कि वे छात्र-छात्राओं की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनकी आगे की अच्छी पढ़ाई के लिए हर संभव मद्दद करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैरियर इनफिनिटी के निदेशक ऋतुराज कटियार,शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज भूषण मिश्र,जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,शैक्षिक महासंघ के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र अवस्थी, जिलाध्यक्ष चंद्रदीप सिंह,रोहित कन्नौजिया,गगनदीप सिंह,विवेक शर्मा,के के वर्मा,गोपाल शरण सिंह सेंगर,ज्ञानेंद्र गुप्ता,प्रेम चंद्र त्रिपाठी,रविन्द्र वर्मा,चित्रांशी सिंह समेत समस्त माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here