डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस मृतक युवती की हत्या तथा उसकी शिनाख्त करने में असफल

0
33
Oplus_131072

असोहा, उन्नाव।जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देश के बाद भी असोहा पुलिस एक युवती की हत्या की गुत्थी सुलझाने में आज तक असमर्थ हैं जब कि घटना को हुए पूरे डेढ़ मांह हो चुके हैं इसको लेकर पुलिस पर अब प्रश्न चिन्ह लगता जा रहा है।गौर रहे कि असोहा थाना क्षेत्र के गांव दरसवां तथा पड़वा खेड़ा के बीच नहर में गत आठ अप्रैल को एक नव युवती की लाश अर्धनग्न हालत मे पड़ी मिली थी पुलिस ने शव का पंचना भर कर शव पीएम के लिए भेज दिया था, घटना स्थल का मौका मुआयना पुलिस अधीक्षक तथा सीओ पुरवा ने भी किया था पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे
के लिए असोहा पुलिस तथा कुछ
और टीमों को लगाया था लेकिन
डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी
पुलिस मृतक युवती की हत्या तथा उसकी शिनाख्त करने में असफल है अब प्रश्न यह उठता है कि घटना का अनावरण पुलिस क्या कर पाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here