दो बाईकों में कार ने मारी टक्कर बाइक सवार चार युवक हुए घायल हालत गंभीर

0
32
Oplus_131072

बांगरमऊ,उन्नाव।।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में संडीला मार्ग स्थित ग्राम गोशाकुतुब के सामने तेज़ रफ़्तार बाइक और ब्रेजा कार के बीच सम्यक भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक और कार सवार दो युवक कुल चार लोग गंभीर रूप ले घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन चारों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चारों घायलों को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव ब्योली इस्लामाबाद निवासी मिलन कुमार 32 वर्ष पुत्र इंद्रजीत और ग्राम अटवा बैक निवासी दीपक 20 वर्ष पुत्र शिवशंकर दोनों बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे थे। बाइक दीपक चला रहा था। जबकि गांव कपूरपुर निवासी गोपी कटियार 27 वर्ष पुत्र सुभाष कटियार और शुभम कटियार 31 वर्ष पुत्र अरुण कटियार दोनों ब्रेजा कार से एक निजी अस्पताल कस्बा संडीला हरदोई जा रहे थे। तभी बीते शुक्रवार को देर रात संडीला मार्ग पर स्थित ग्राम गोशाकुतुब के सामने तेज़ रफ़्तार दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ में दीपक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here