रेलवे लाइन के किनारे युवक अचेत अवस्था में मिला हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर

0
26

बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे कस्बा गंजमुरादाबाद के निकट मरी कंपनी मोड नामक स्थान के करीब रेलवे पटरी किनारे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था । इसी दौरान 6 बजे के बाद गुजरी एक मालगाड़ी के चालक द्वारा किसी तरह स्थानीय रेल कर्मियों को सूचना दी गई । जिससे मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने उसे मौके से उठाकर बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया । इस दौरान उसकी पहचान बांगरमऊ क्षेत्र के ही गांव बेहटा कच्छ निवासी भयंकर 29 वर्ष पुत्र रामौतार के रूप में हुई अस्पताल डाक्टरों ने नाजुक हालत में उसे रेफर कर दिया गया है घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कहा जा रहा है रेलवे पटरी के निकट ही एक बाइक खड़ी थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक पहले बाइक से रेलवे लाइन के निकट पहुंचा तथा लगभग 5 बजे उधर से गुजरी बालामऊ कानपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया जिसके बाद उधर से गुजरी मालगाड़ी चालक की सूचना पर घटना प्रकाश में आई।
वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते युवक आत्महत्या के इरादे से रेलवे पटरी पर पहुंचा हालांकि परिजन इसपर कुछ खुलकर बताने में असहज दिख रहे है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here