नानचाकू एशिया टूर्नामेंट में चयनित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया

0
62
Oplus_131072

कानपुर।कोऑपरेटिव स्टेट दादा नगर में नानचाकू एशिया टूर्नामेंट में चयनित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन डॉक्टर रोहित सक्सेना व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कपूर और सुरेश पूरी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वही चेयरमैन और अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि आप जी तोड़ मेहनत करिए और अपने हुनर को विश्व के पटल में अपने देश का नाम रोशन करें और आर्थिक सहायता के लिए हम अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे की आपको पैसे के लिए कभी आपका खेल पीछे नहीं होने देंगे। एशिया में चयनित खिलाड़ियों को और उनकी जरूरत को हर खिलाड़ियों से पूछा और उन्होंने हर संभव मदद देने के लिए वादा किया। सीनियर कांता प्रतियोगिता में आशुतोष गुप्ता प्रथम,पलक दिवाकर द्वितीय, निवराज कुमार एवं मुकुंद वर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर कांता में अथर्ववीर प्रथम,लक्ष्मीपाल द्वितीय,संकल्प एवं अभिजीत ने तृतीत स्थान प्राप्त किया। महासचिव एवम संस्थापक सिहान बाबुल वर्मा ने बताया कि फ्री स्टाइल जूनियर में अथर्ववीर प्रथम,तनिष्क द्वितीय,लक्ष्मीपाल एवं प्रज्ञान वर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ वर्ल्ड नान चाकू संगठन द्वारा आयोजित गोल्डन कमबोट टूर्नामेंट में अब्दुल रहमान, भानवनारायणा,ग्रंथ मोहन सक्सैना रियाज के बी विक्रांत गर्भ समर्थ आर रेनवाल,सृष्टि पाल,लक्ष्मी पाल,अभिजीत सिंह,आयुष्मान तिवारी,अपूर्वी सक्सेना,आरुष बाजपेई,आर्यन बंधु तिवारी,धानी शरण,हर्षित यादव,स्नेहा मिश्रा,प्रगति सिंह,देवाशीष,वेद आर्यन पाल, ध्रुव शर्मा सरदार प्रभजोत सिंह, ग्रंथ मोहन सक्सेना,सरदार प्रभुजोत सिंह,शाहिद,दीपांशु डे,प्रिशा सक्सेना सहित सभी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया वही इस मौके पर राष्ट्रीय टेक्निकल डायरेक्टर राज प्रकाश शर्मा,जगत बाबू शर्मा राष्ट्रीय सहसचिव,योगेंद्र कुमार शर्मा उत्तर प्रदेश सचिन,विजय कुशवाहा मीडिया कोऑर्डिनेटर, अंश सिंह चंदेल कानपुर चेयरमेन,अनूप दीक्षित कानपुर अध्यक्ष,शालिनी गुप्ता उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष,पुष्पा जयसवाल मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here