संदिग्ध हालात में सिपाही की मौत दोस्तों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप, दो हिरासत में

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह एक सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद परिजनों ने दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की है।
बहराइच में तैनात था सिपाही, डाक ड्यूटी पर आया था लखनऊ
मृतक की पहचान वेद प्रकाश उर्फ सोनू पाल पुत्र राम लखन पाल निवासी पुरवा गांव, माखी के रूप में हुई है। वह बहराइच जनपद में सिपाही पद पर तैनात था और डाक लाने के लिए लखनऊ भेजा गया था।
17 मई को लखनऊ पहुंचने के बाद वह अपने गांव आ गया, जहां गुरुवार रात अपने दो साथियों के साथ पार्टी करने गया था।
एसपी का बयान — पार्टी के बाद दुकान की छत पर सोया था सिपाही
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिपाही और उसके दो दोस्त दुकान की छत पर रात में रुके थे।
सुबह वेद प्रकाश का शव मिला, जिस पर चोटों के कई निशान थे।ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसे गंभीरता से लिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य
पुलिस ने सिपाही के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

मृतक।वेद प्रकाश पाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here