गला घोंटकर आशा बहु की हत्या

0
29
Oplus_131072

फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास सुजरही के जंगल में हत्या युक्त आशा बहु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व खागा सीओ ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि महिला पिछले कई सालों से पति से अनबन के बाद मायके में रहती है। महिला के घर से लगभग 500 मीटर दूर जंगल मे महिला का शव मिला। बीती रात महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की आशंका स्थानीय लोग जता रहे है। जबकी पुलिस का कहना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल दुष्कर्म के बारे में पुलिस कुछ भी नही कह रही है गला घोंटकर हत्या की आशंका जता रही है क्योंकि महिला के गले मे काले स्पॉट दिखाई दे रहे है।और साथ मे बैग एवम उसमें रखे डायरी व कागजात एवम सरकारी मोबाइल पड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार उस आरख के बाग में रात दस से ग्यारह बजे तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है क्यो की उसी बाग से कुछ दूरी हाइवे पर अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here