बांगरमऊ, उन्नाव।क्षेत्र के ग्राम अहिरन पुरवा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शिकोहाबाद की विख्यात कथा वाचिका सुश्री संगीता शास्त्री ने वामन अवतार व श्री कृष्ण जन्म तथा नंदोत्सव की कथा का वर्णन कर श्रद्धालु भक्तों को भावविभोर कर दिया। यजमान अशोक यादव और राम औतार यादव ने माल्यार्पण कर कथा व्यास का अभिनंदन किया। श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए सुश्री शास्त्री ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव और देवकी के भादौ मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। उनका लालन पालन नंद बाबा के घर में हुआ। इसलिए नंद गांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है । भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से और अपने माता-पिता को कारागार से मुक्त कराया। आयोजकों द्वारा आज कृष्ण जन्म की खुशी में कथा पांडाल और व्यास गद्दी को भव्य रूप से सजाया गया। साथ ही माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। कथा समाप्ति पर ग्राम प्रधान सुजीत सैनी,अवधेश यादव, लवकुश कुमार ,ठाकुर प्रसाद ,मानसिंह, अखिलेश यादव ,सुरेश कुमार ,राम नरेश ,रामचंद्र ,विमल कुमार ,राम प्रसाद ,राम बहादुर ,अविनाश शर्मा व कमलेश गुप्ता आदि श्रद्धालुओं द्वारा भगवान बालकृष्ण की आरती की गई।