उन्नाव।श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार थानों पर खडे़ सीज शुदा वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गंगाघाट पर काफी दिनों से सीजशुदा(धारा 207 MV ACT) खडे मोटर साइकिल-09, ई-रिक्शा-05, विक्रम-01, कार-01 की नियमानुसार नीलामी प्रकिया आज दिनांक 19/05/2025 को थाना गंगाघाट परिसर में क्षेत्राधिकारी महोदया नगर श्रीमती सोनम सिंह, ,आरआई आरटीओ श्रीकृष्ण कुमार यादव उन्नाव, नायब तहसीलदार सदर श्री धीरज त्रिपाठी व श्री प्रमोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट की अध्यक्षता/उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में 10 बोली लगाने वाले शामिल हुए , सर्वाधिक- 93500/- (तिरानवे हजार पांच सौ) की बोली जयसवाल ट्रेडर्स 20/8 विष्णूपुरी कालोनी कानपुर (पंकज जायसवाल पुत्र श्री मिश्रीलाल जायसवाल निवासी 4/183 बी पुराना कानपुर नवाबगंज मो0नं0 9838887635) द्वारा लगाई गई ।