शादी समारोह में बुजुर्ग से 70 हजार की लूट, बाइक सवार बदमाश फरार,गेस्ट हाउस के बाहर हुई वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

0
26

उन्नाव।माखी थाना क्षेत्र स्थित चौहान गेस्ट हाउस में शनिवार देर रात आयोजित एक शादी समारोह के दौरान एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने एक 71 वर्षीय बुजुर्ग से नगदी से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में शादी के खर्च के लिए रखे गए लगभग 70 हजार रुपये नकद थे।
शादी में शामिल होने आए थे बुजुर्ग
घटना ग्राम जंगलाखेड़ा निवासी रामसजीवन यादव के साथ हुई, जो अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने चौहान गेस्ट हाउस आए थे। विवाह ग्राम केसवापुर, थाना आसीवन में तय हुआ था। देर रात करीब गेस्ट हाउस के मुख्य द्वार पर खड़े रामसजीवन से अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए।
डायल 112 पर दी गई सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और माखी थाना पुलिस सक्रिय हो गई। क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुपनाथ मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित से पूरी जानकारी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
एफआईआर दर्ज, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्राधिकारी मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
शादी समारोह में मचा हड़कंप
घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here