औषधि निरीक्षक ने की छापेमारी अनियमिताओं की मिल रही थी शिकायत,दो दुकानों से 9 सैंपल लिए गए,दवा मार्केट स्थित दुकानों पर हुई छापेमारी,होलसेल दुकान से रिटेल की मिल रही थी शिकायत पशुओं की दवाओं की खुली प्रैक्टिस कर रहे थे दुकानदार

0
20

उन्नाव।सोमवार को औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने शहर की दवा मार्केट स्थित दो बड़ी दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों दुकानों से कुल 9 नमूने लिए गए। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने स्टॉक का रखरखाव, क्रय विक्रय बिल, एक्सपायरी की जगह, फिजिशियन सैंपल, कोल्ड चैन, साफ सफाई, कैमरा, उद्यम सर्टिफिकेट सहित अन्य सभी पहलुओं पर जांच की औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने दवा दुकानदारों को दुकान में साफ सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान जिन दवाओं के सैंपल लिए गए हैं उन सैंपल को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा जाएगा। औषधि निरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान होलसेल दवा दुकानदारों को फुटकर बिक्री न करने के निर्देश भी दिए, और दवाओं की बिक्री सिर्फ रजिस्टर्ड मेडिकल स्टोर वालों को करने के निर्देश दिए। बिना बिल के दवाएं ना बेची जाए ऐसे निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दोनों दुकानदारों को दिए गए।
सूत्रों के अनुसार उक्त दवा दुकानदार बड़े स्तर पर नारकोटिक्स और पशुओं की दवाओं की बिक्री करते हैं और विभाग में प्रत्येक महीने दी जाने वाली रिपोर्ट सही नहीं देते हैं।और होलसेल लाइसेंस पर पशुओं की दवाओं की बिक्री फुटकर कर एक वेटनरी डाक्टर की तरह प्रैक्टिस करते हैं।
बीते दिनों लखनऊ में हुई थी एक बड़ी कार्यवाही जिसको लेकर भी विभाग अर्लट है
हाल ही में लखनऊ में ज़ाइडस कंपनी की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तीन मेडिकल फर्मों पर छापेमारी की। इन फर्मों पर आरोप था कि वे फर्जी बिलिंग के माध्यम से नकली दवाइयाँ बेच रही थीं। कार्रवाई के दौरान तीनों फर्मों को सील कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में राजधानी से सटे हुए जिले में भी इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here