उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव में आज सोमवार को एक युवक की स्नान करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ।
गांव तमोरिया खुर्द निवासी सुनील 40 वर्ष पुत्र तेजकुमार आज सोमवार की दोपहर अपने घर में स्नान कर रहा था। तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर परिजन दौड़े और उसे अस्पताल ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम करने लगे। किंतु तब तक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। युवक की अचानक मौत होते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। गांव में चर्चा है कि युवक ने आज सोमवार को किसी मादक पदार्थ का सेवन किया था। इसी कारण से उसकी अचानक मौत हुई है।
बताते हैं कि युवक सुनील को शराब आदि मादक पदार्थ पीने की आदत पड़ गई थी। इसीलिए उसका विवाह भी नहीं हुआ था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।