कानपुर।सोमवार को चमनगंज स्थित अर्शी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की माताओं एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नजमा जाफ़री, संस्थापक,अर्शी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस एवम विशेष अतिथि के रूप में एडवोकेट नूरीन जाफ़री हाई कोर्ट उपस्थित रहीं वही उन्होंने ने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए माँ के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि माँ ईश्वर का साक्षात रूप होती है और माँ का कर्ज़ कोई नहीं चुका सकता। माँ वह शक्ति है जो संतान को जीवन देती है पालन-पोषण करती है और हर परिस्थिति में मार्गदर्शन करती है। माँ की ममता, त्याग और प्रेम संपूर्ण सृष्टि की सबसे अनमोल निधि है। वही कार्यक्रम में जानकारी के मुताबिक दो सौ बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जिनमें माताओं और बच्चों ने सहभागिता की। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य एवं नाट्य रूपांतरण ने सभी का मन मोह लिया,विशेष रूप से माँ-बेटी की जोड़ी द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर स्कूल के स्टाप सहित अभिभावक व क्षेत्रीयगण मौजूद हुए वही विद्यालय परिवार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करी।