सरसौल,कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर गांव में रहने वाली कलयुगी मां ने अपने लगभग 4 वर्षीय बच्चे को उसके गले में पड़े ताबीज वाले धागा को खींचा तथा दांतों चबाया व मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दर्द से तड़पकर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के अलावा पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता व फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई , कलयुगी मां ने बेटे को मौत के घाट उतारने का जुल्म स्वीकार कर लिया है।